IPL फेज 2 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने दो बड़े खिलाड़ियों को टीम से किया रिलीज,जाने वजह

Liberal Sports Desk : आईपीएल का फेज 2 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसका दूसरा फेज यूएई में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। आपको बता दें राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे को ओमान दौरे के लिए रिलीज कर दिया है।

आपको बता दें मुंबई की रणजी टीम ओमान में वनडे और टी20 खेलेगी। इसी ओमान दौरे के लिए यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे मुंबई की 14 सदस्य रणजी टीम के साथ ओमान दौरे पर जाएंगे। जिस कारण उन्हें राजस्थान की टीम से रिलीज किया गया है।

आपको बता दें मुंबई चयन समिति के चेयरमैन सलिल अंकोला ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इन दो खिलाड़ियों को ओमान दौरे के लिए रिलीज करने को कहा और राजस्थान ने इस बात को मान लिया। आपको बता दें यह दोनों खिलाड़ी ओमान दौरे के बाद आईपीएल खेलने वापस आ जाएंगे।

आपको बता दें यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे राजस्थान रॉयल्स की टीम के प्रमुख सदस्य हैं। शिवम दुबे ने आईपीएल के प्रथम चरण में भी शानदार पारियां खेली थी जिसके बाद शिवम दुबे आईपीएल से जुड़ेंगे तो राजस्थान की टीम के लिए एक अच्छे संकेत भी रहेंगे। हालांकि यह दोनों खिलाड़ी ओमान दौरे के बाद आईपीएल से जुड़ जाएंगे।

MUST READ