Bold अंदाज में नजर आई शमी की पत्नी हसीन जहां, फैंस बोले- So sexy

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां आए दिन अपनी हाॅट तस्वीरों से सुर्खियों का केंद्र बनी रहती है। जहां वह अपनी वीडियो या फिर तस्वीरों से फैंस का मनोरंजन करने में लगी रहती है। ऐसे में शमी की पत्नी हसीन ने सोशल मीडिया के ऊपर अपनी एक नई फोटो से तहलका मचा दिया है। जो इस समय खूब वायरल हो रही है।

दरअसल, हसीन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटो डालते हुए लिखा- Healthy Lifestyle With Hasin… बता दें कि हसीन ने अपनी इस पोस्ट में एक खूबसूरत तस्वीर डाली है। जहां हसीन ब्लैक ड्रेस में सुंदर पोज देती दिखाई दे रही है। जिसके बाद फैंस ने उनकी इस फोटो के ऊपर जमकर कमेंट किए। वही एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सौ सक्सी…

गौरतलब है कि शमी और हसीन में विवाद साल 2018 में पैदा हुआ था। जब जहां ने मीडिया से कहा था कि शमी दुबई में पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा से मिले थे। हसीन के आरोपों के मुताबिक, अलिश्बा ने शमी को मोहम्मद भाई नाम के किसी शख्स से लेकर पैसे भी दिए थे।

खबरों में आया था कि हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने साफ किया कि उन्होंने मैच फिक्सिंग की बात कभी नहीं कही थी। शमी और उनके परिवार पर हसीन ने और भी कई तरह के आरोप लगाए हैं।

MUST READ