इस वजह से अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है राजस्थान रॉयल्स की टीम

Liberal Sports Desk : आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स वो टीम है जिसने आईपीएल का सबसे पहला खिताब अपने नाम किया था। और आईपीएल की सबसे बड़ी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह टीम आईपीएल का पहला सीजन जीतने में कामयाब हुई थी। लेकिन उसके बाद दोबारा ऐसा नहीं हो सका कि राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल का खिताब जीत सके। लेकिन आईपीएल फेज 2 में राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में अभी भी पहुंच सकती है क्योंकि टीम फिलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है और फिलहाल उसकी सबसे पहली टक्कर मुंबई इंडियन से होगी क्योंकि इस बार मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम को कई महत्वपूर्ण झटके पहले से ही लग चुके हैं लेकिन उसके बावजूद टीम के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो अकेले अपने दम पर मैच जिता सकता है।

अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच सकती है राजस्थान रॉयल्स की टीम

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल फेज 2 से पहले ही कई महत्वपूर्ण झटके लग चुके हैं। उनमें जोश बटलर बेन स्टोक्स जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी पहले ही चोट और निजी कारणों के कारण आईपीएल से अपना नाम वापस ले चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद टीम में अभी भी कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। उनमें संजू सैमसन क्रिस मॉरिस जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद है। लेकिन एक और खिलाड़ी जो राजस्थान रॉयल्स की टीम में आईपीएल के फेज 2 में शामिल होने के लिए पहुंच चुका है और उसका नाम है लियम लिविंगस्टन।

लियम लिविंगस्टोन की मौजूदा फॉर्म है बेहद शानदार

अगर T20 क्रिकेट में मौजूदा समय में बात की जाए तो एक खिलाड़ी जो बेहतर और जबरदस्त फॉर्म पर चल रहा है उसका नाम है लियम लिविंगस्टोन। लिविंगस्टन इसलिए भी बेहद खतरनाक खिलाडी बन चुके हैं क्योंकि टी-20 क्रिकेट में इनके बल्ले से लंबे लंबे छक्के देखने मिल रहे हैं। बेशक जॉस बटलर राजस्थान रॉयल्स की टीम में नहीं रहेंगे लेकिन अगर पांच में से चार मैच में भी लियम लिविंगस्टोन क्लिक कर गए तो राजस्थान रॉयल्स को जीत से कोई नहीं रोक पाएगा।

MUST READ