IPL फेज -2 के लिए BCCI ने जारी किये नए नियम, कुछ चौंकाने वाले नए नियम

Liberal Sports Desk : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (BCCI) ने आईपीएल के फेज -2 के लिए 46 पन्नों की नई एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कई चौकाने वाले नियम भी शामिल किए गए हैं आपको बता दें आईपीएल फेज-2 19 सितंबर से यूएई में शुरू होना है। बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए नए नियमों में एक नियम बल्लेबाजों के पक्ष में बेहद जाते हैं इस नए नियम में यह बताया गया है कि यदि दिए दर्शक दीर्घा में जाती है तो उस गेंद को बदल दिया जाएगा जबकि पहले उस गिनकोसर टाइप किया जाता था और उसी गेंद से मैच जारी रखा जाता था। लेकिन अब इस नियम में बदलाव कर दिया गया है अब जो गेंद दर्शक दीर्घा में जाएगी उस गेंद को लाइब्रेरी में रख दिया जाएगा और नई गेंद से मैच को आगे बढ़ाया जाएगा।

इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई और संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के दूसरे चरण के दौरान दर्शकों को एंट्री देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसका मतलब साफ है कि यदि बल्लेबाज किसी गेंद को बाउंड्री लाइन पर हिट करेंगे तो वह अगेन दर्शकों के बीच जाएगी और दर्शक उसे छुएंगे। जिसके बाद संक्रमण के चांस बढ़ सकते हैं इसलिए यह नया नियम लाया गया है कि अब गेंद बाउंड्री लाइन पर जाएगी तो उसे बदल दिया जाएगा।

बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल

दरअसल बीसीसीआई के द्वारा बनाए गए बायो बबल ब्रीच नियम के तहत आई पी एल 2021 का पहला फेज स्थगित कर दिया गया था। इस बार बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को सख्त चेतावनी दी है कि बबल ब्रीच बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार फ्रेंचाइजी के सदस्यों और परिवारों को बबल ब्रीच होने पर सजा का सामना करना पड़ सकता है।

MUST READ