BCCI घरेलू क्रिकेटरों को सौगात देने की कर रहा तैयारी,खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात

Liberal Sports Desk : बीसीसीआई अब घरेलू क्रिकेटरों के ऊपर पैसों की बरसात करने का विचार कर रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब घरेलू क्रिकेट और लिस्ट ए खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने की पूरी तैयारी की जा रही है। एक खबर के अनुसार घरेलू क्रिकेट और लिस्ट ए खेलने वाले खिलाड़ियों का करीब 40 फ़ीसदी वेतन मान बढ़ाया जा रहा है इस पर अभी विचार किया जा रहा है और दिवाली से पहले इस पर मुहर भी लग जाएगी।

दरअसल 20 सितंबर को बीसीसीआई अपैक्स काउंसिल की बैठक होने वाली है जिसमें घरेलू क्रिकेटरों की मैच में करीब 40 फ़ीसदी बढ़ोतरी करने पर विचार किया जा सकता है। राज्य निकायों के साथ मिलकर अब घरेलू क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध भी दे सकता है। स्पोर्ट्स स्टार में एक रिपोर्ट के अनुसार फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए खेलने वाले खिलाड़ियों का वेतन बढ़ा कर 50000 किया जा सकता है वहीं T20 मैच के लिए खिलाड़ियों को तकरीबन 25000 मिल सकते हैं वहीं अब तक खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए प्रतिदिन 35000 और विजय हजारे ट्रॉफी में 35 हजार पर मैच फीस मिलती है तो वही सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच 17500 मिलते हैं वही रिजर्व खिलाड़ियों को मैच फीस का 50 फीसदी प्रतिदिन मिलता है।

अगर देखा जाए तो महिला खिलाड़ी क्रिकेट खिलाड़ियों की भी मैच फीस बढ़ाई जा सकती है फिलहाल महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रत्येक वनडे मैच खेलने के लिए 12500 का भुगतान किया जाता है तो वही टी 20 मैच खेलने के लिए महिला खिलाड़ियों को 6250 रुपए मिलते हैं। ऐसे में अब दोनों ही टीमों में 40% तक की बढ़ोतरी होने की संभावनाएं मानी जा रही हैं जब से सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बने हैं तब से भारतीय क्रिकेट में लगातार ही हर क्षेत्र में बढ़ोतरी हो रही है।

MUST READ