विराट कोहली और रवि शास्त्री से नाराज हुआ बीसीसीआई, जाने क्या है वजह
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट मैच के पांचवे दिन से ठीक पहले सीसीआई ने यह ऐलान किया कि भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं तो सभी को काफी हैरानी हुई। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज कर इस बात की जानकारी दी थी कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का रेपिड लेटरल टेस्ट पॉजिटिव के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भारत अरुण फील्डिंग कोच और श्रीधर और फिजियोथैरेपिस्ट नितिन पटेल को कोरेंटिन होना पड़ेगा।
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले हफ्ते लंदन में एक बुक लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे। जिसमें बीसीसीआई ने दोनों ही लोगों के विरुद्ध अपनी नाराजगी भी जाहिर की। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री समेत कई खिलाड़ी और कुछ एक बुक लॉन्च इवेंट में लंदन में शामिल हुए थे। जहाँ पर काफी भीड़ भाड़ भी देखी गई थी। जबकि बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों और कोच को किसी भी इवेंट में शामिल होने की इजाजत नहीं दी थी।
अखबार में छपी खबर के अनुसार सीबीआई ने इसकी तस्वीरें भी ताजा की थी और अब बीसीसीआई इसकी जांच भी करेगा।इस घटना ने बोर्ड को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया है। कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री से इस विषय पर चौथे टेस्ट मैच के बाद इस मामले पर सवाल भी पूछे जाएंगे।