BCCI ने दिया युवराज सिंह को बड़ा झटका, इस T-20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए नहीं दी परमिशन !
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह को BCCI ने बड़ा झटका दिया है, दरअसल कुछ दिन पहले ही BCCI की तरफ से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आयोजन के बारे में बताया गया था और उसके बाद ही पंजाब ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया था जिसमें युवराज सिंह का नाम भी शामिल था। ऐसे में क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी की उन्हें एक बार फिर से मैदान पर युवराज के चौके – छक्के देखने को मिलेंगे लेकिन अब BCCI ने युवराज के खेलने पर रोक लगा दी है जिसके बाद युवराज के फैंस का दिल जरूर टुटा होगा।
आपको बता दें की इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए युवराज को अपनी रिटायरमेंट से वापिस आना पड़ना था और इसका निर्णय BCCI ने लेना था जिसपर अब साफ कर दिया गया की युवी इस टी 20 टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से BCCI को निवेदन किया गया था की युवराज को रिटायरमेंट से वापिस भेजकर पंजाब की तरफ से खेलने का मौका मिले पर इसपर कोई भी मंजूरी नहीं दी गई है। अगर युवराज पंजाब की तरफ से खेलते तो टीम के युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा मिल सकता था। ऐसे में पंजाब ने अब मनदीप सिंह को 20 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 10 जनवरी से शुरू होनी है और 31 जनवरी को इसका फाइनल खेला जाना है।
क्रिकेटर युवराज सिंह ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोला था और उसके बाद उन्होंने BCCI से NOC ले लिया था और फिर वे कनाडा में जाकर गोलबल टी 20 लीग का हिस्सा भी बने थे। फिर युवी ने दुबई में टी 10 लीग भी खेली, बता दें की बीसीसीआई अपने से जुड़े क्रिकेटरों को दूसरे देशों की टी20 या दूसरी तरह की किसी भी क्रिकेट लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है. लेकिन संन्यास ले चुके खिलाड़ी दूसरे देशों में इस खेल का हिस्सा बन सकते हैं और इसी वजह से युवराज ने बाहर जाकर क्रिकेट लीग खेली थी लेकिन इसके बाद युवराज ने खुद इच्छा जताई थी की वे भारत की घरेलू क्रिकेट में भी खेलना चाहते हैं लेकिन अब BCCI ने पंजाब की ओर से युवराज के खेलने की अपील को नामंजूर कर दिया है.
इस टूर्नामेंट में खेलने वाली पंजाब की टीम :
मनदीप सिंह (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान (उपकप्तान), रोहन मारवाह, अभिनव शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अनमोल मल्होत्रा, सनवीर सिंह, संदीप शर्मा, करन कालिया, मयंक मार्कंडे, अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सिंह स्रान, अर्शदीप सिंह, हरदीप सिंह बरार, बलतेज सिंह ढांढ़ा, कृष्ण और गीतांश खेरा.