BCCI के सेलेक्टर्स पर भड़के हरभजन, साथी खिलाड़ी का नाम शामिल न होने से हैं नाराज

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे, टेस्ट और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में मौजूदा आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियोें को मौका दिया गया है।

600

लेकिन कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिने एक बार फिर से निराशा हाथ लगी। जिसमें एक नाम निकलकर आता हैं सूर्य कुमार यादव का। ऐसे में टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने कुमार को टीम में ना चुने जाने पर बोर्ड पर जमकर भड़के।

दरअसल, हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ‘मुझे नहीं पता कि सूर्य कुमार यादव को खुद को टीम इंडिया का हिस्सा बनाने के लिए और क्या करना होगा। वह आईपीएल और रणजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग नियम हैं शायद बीसीसीआई। मैं सेलेक्टर्स से चाहूंगा कि वह एक बार उनके रिकॉर्ड देखें।’ 

IPL 2020 में शानदार रहा कुमार का बल्ला

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कुमार ने अबतक 11 मैच खेलकर अबतक यादव ने 283 रन बनाए हैं हैं वहीं 2019 के आईपीएल में उनके बल्ले से 424 रन निकले थे। जिसके बाद भी उनके तीनों टीमों में जगह नहीं दी गई। हालांकि अगर उनके पिछले सालों के आईपीएल प्रदर्शनों पर ध्यान डाले तो उन्होंने साल 2018 से लेकर 2020 आईपीएल तक कुल मिलाकर सूर्य कुमार ने 1219 रन अबतक बनाए हैं। 

ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी बोर्ड ने रोहित को टीम में क्यों नहीं चुका इसपर कोई भी अहम कारण नहीं बताया है। लेकिन अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बोर्ड ने कहा, बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की स्वास्थ्य की निगरानी करती रहेगी। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिटमैन का एक वीडियो शेयर किया था। जहां रोहित मैदान पर उतर कर नैट्स प्रैक्टिस करते हुए दिखाई पड़े थे।   

MUST READ