बांग्लादेश ने किया ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल,टी-20 श्रृंखला में 4-1 से रौंदा,
Liberal Sports Desk : ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से रौंदते हुए पांचवा T20 मुकाबला जीता। साथ ही साथ इस टी-20 श्रृंखला को 4-1 से अपने नाम भी कर लिया। पांचवे और अंतिम टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अप्रत्याशित था। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में 62 रनों पर ऑल आउट हो गई। और बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर भी है।
बांग्लादेश ने पांचवी टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 121 रन ही बना पाई थी। ऐसे में यह लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान था लेकिन बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेअसर साबित हुए।ऑस्ट्रेलिया की टीम 14 ओवर भी बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाई और महज 62 रनों पर सिमट गई अब तक का ऑस्ट्रेलिया का यह सबसे खराब प्रदर्शन भी है। T20 वर्ल्ड कप बेहद करीब है और ऑस्ट्रेलिया का इस तरह का प्रदर्शन कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट को डराने वाला भी है।
इस पूरी टी20 श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश के फिरकी गेंदबाजों का बिल्कुल भी सामना नहीं कर पाई। फिर चाहे वह शाकिब अल हसन हो नईम इस्लाम हो या फिर मेहंदी हसन हो। इन स्पिन गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास कोई भी जवाब नहीं था। ऑस्ट्रेलिया इस पूरी श्रृंखला के दौरान 120 -125 जैसे छोटे से लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाया। इससे साफ तौर पर यह साबित हो रहा है कि यूएई की जो परिस्थितियां हैं वह भी स्पिन गेंदबाजी के बेहद ही अनुकूल है ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन को देखा जाए तो T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक ही रहने वाला है।