बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को T-20 श्रृंखला में हराकर रचा इतिहास, पहली बार किसी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया टीम को हराया

Liberal Sports Desk : ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला का शुक्रवार को तीसरा T20 मुकाबला खेला गया। जहां इस मुकाबले को बांग्लादेश ने जीतते हुए इतिहास रच डाला हैं। बांग्लादेश ने पहली बार किसी भी फॉर्मेट में आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सीरीज जीत दर्ज की है। इससे पहले कभी भी बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा नहीं किया था लेकिन अपनी स्पिन गेंदबाजी और शानदार प्रदर्शन के बल पर उसने यह इतिहास रच डाला हैं।

बांग्लादेश में तीसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में मात्र 127 रन बनाए थे। और उन्होंने दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया को 127 रन बनाने नहीं दिए। और तीसरा T20 मुकाबला जीतते ही उसने पांच मैचों की टी-20 शृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। और इस जीत के साथ इतिहास में अपना नाम दर्ज भी करा लिया। इससे पहले कभी भी बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो मुकाबले नहीं हराये थे। लेकिन इस बार बांग्लादेश टीम ने लगातार तीन मुकाबले जीतते हुए इतिहास रच डाला है।

MUST READ