बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 मुकाबले में दी मात फिरकी में फंसे बल्लेबाज

Liberal Sports Desk : बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच आज ढाका में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश ने अपने फिरकी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड को टी-20 मुकाबले में हरा दिया है। पिछले ही महीने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को 4-1 से T20 श्रंखला में हराने के बाद बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के साथ भी वही हाल किया। हालांकि इस टी-20 श्रृंखला में न्यूजीलैंड के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी मौजूद नहीं है लेकिन उसके बावजूद टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन बांग्लादेश ने उन पर भी पूरी तरह से शिकंजा कसते हुए टी-20 मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया।

मात्र 60 रनों पर ढेर हो गई न्यूजीलैंड की पारी

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। न्यूज़ीलैंड के 4 विकेट महज 9 रनों पर ही गिर गए थे। लेकिन उसके बाद टॉम लाथम और हेनरी निकल के बीच छोटी सी साझेदारी हुई लेकिन उसके बावजूद न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 60 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। शाकिब अल हसन और मेहंदी हसन ने भी 2-2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से टॉम लैथम ने सर्वाधिक 18 और हेनरी निकल ने 18 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड का दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया।

मात्र 61 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। बांग्लादेश ने अपने दो विकेट 7 रनों के अंदर गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद रहीम और शाकिब अल हसन ने छोटी सी साजिदारी करके मैच को आसान बनाया लेकिन उसके बाद साकिब उल हसन भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मुश्फिकर रहीम और महमुदुल्लाह ने साझेदारी करते हुए मैच बांग्लादेश को 7 विकेट से जिता दिया।

MUST READ