भाजपा विधायक के बिगड़े सुर ,कहा – अधिकारियो से बेहतर हैं उग्रवादी ,विस्फोट कर जिम्मेदारी तो लेते हैं
नेताओ के बिगड़ते सुर आज के सियासी दौर में बेहद आम हो गए हैं। सियासी जंग में अक्सर नेता एक दूसरे के विरुद्ध कोई न कोई विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर ही देते हैं लेकिन अब जो विवादित बयान भाजपा विधायक का आया है वो किसी नेता को लेकर नहीं बल्कि जिले के अधिकारियो के लिए सामने आया है जिसमे नाराज भाजपा विधायक ने अधिकारियो की तुलना सीधे आतंकियों से ही कर दी यही नहीं आतंकियों को अधिकारियो से बेहतर तक बता दिया।
हरयाणा में भाजपा सरकार के विधायक कृष्ण मिड्ढा जिले के अधिकारियो की लापरवाही से इतने खफा हो गए कि उन्होंने आतंकियों और उग्रवादियों को ही अपने अधिकारियो से बेहतर बता दिया। दरअसल शुक्रवार को हरयाणा से जींद के भाजपा विधायक कृष्ण मिड्ढा बारिश के बाद क्षेत्र के हालातो की स्तिथि जानने पहुंचे थे जहाँ लोगो ने एक सड़क धसने की जानकारी अपने विधायक को बताई तो विधायक ने सम्बंधित अधिकारियो को मौके पर बुलाया। जब अधिकारी आये तो विधायक ने सड़क धसने की वजह जानना चाही तो सभी अधिकारी कन्नी काटने लगे और एक दूसरे पर जिम्मेदारी मढ़ने लगे।
अधिकारियो के इस रवैये को देखकर विधायक कृष्ण मिड्ढा गुस्सा गए और नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इन अधिकारियो से बेहतर तो उग्रवादी हैं जो विस्फोट कर कमसे कम जिम्मेदारी तो लेते हैं। भाजपा विधायक ने कहा की इन अधिकारियो के सम्बन्ध में मैंने सीएम तक से कहा है कि मुझे खुद शर्म आ रही है कि मैं इन अधिकारियो का विधायक हूँ।