इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय खेमे के लिए बुरी खबर,दो खिलाड़ी आए कोरोना की चपेट में

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है भारतीय टीम को बीसीसीआई के द्वारा 20 दिनों का ब्रेक दिया गया था जिसमें खिलाड़ी इंग्लैंड में घूमते हुए नजर आ रहे थे लेकिन अब इंग्लैंड सेभारतीय खेमे के लिए एक बुरी खबर आई है।

दो खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने की है खबर

आपको बता दें इंग्लैंड मेंभारतीय टीम के दो खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने की खबरें है। हालांकि खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और दूसरे खिलाड़ी को अभी आइसोलेशन में रखा गया है।

बीसीसीआई के द्वारा दोनों खिलाड़ियों का नाम नहीं किया गया सार्वजनिक

हालांकि बीसीसीआई ने अभी दोनों खिलाड़ियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं लेकिन जो दूसरा खिलाड़ी है उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है लेकिन फिर भी उसे आइसोलेशन में रखा गया है। आपको बता दें भारतीय टीम के खिलाड़ी 20 दिनों के ब्रेक के दौरान अलग-अलग जगह घूमते हुए दिखाई दे रहे थे जिसमें कई खिलाड़ी विंबलडन देखने गए थे तो कई यूरो कप का फाइनल भी देखने गए थे इस लिहाज से भारतीय खेमे के लिए यह बेहतर खबर नहीं है क्योंकि भारत को 20 जुलाई से दरहम क्रिकेट क्लब में काउंटी चैंपियनशिप इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलना है।

कोरोना की चपेट में आए दूसरे खिलाड़ी का जल्द किया जाएगा टेस्ट

आपको बता दें कुछ ही दिन पहले भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड में कोरोना का दूसरा डोज लगा था। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जल्दी ये खिलाड़ी भारतीय टीम के कैंप के साथ जुड़ेंगे। फिलहाल आइसोलेशन में गए खिलाड़ी इंग्लैंड में अपने रिश्तेदार के यहां कोरेंटिन है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी प्राप्त की गई है।

MUST READ