ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने किया करिश्मा, धाकड़ बल्लेबाज के सामने दिखाया अपनी गेंदबाजी का जलवा
Liberal Sports Desk : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आज टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और वेस्टइंडीज को 190 रनों की चुनौती दी थी। और एक समय वेस्टइंडीज मैच को जीतने के लगभग करीब आ गया था लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज व इस वर्तमान T20 सीरीज में अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल स्टार्क ने एक ऐसा करिश्मा कर दिखाया जिसकी उम्मीद शायद फैन्स व किसी को भी नहीं थी।
मिचेल स्टार्क और आंद्रे रसैल के बीच देखने मिली एक शानदार जंग
वेस्टइंडीज जब 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो इविन लुईस और लेंडल सिमंस की जोड़ी ने वेस्टइंडीज को शानदार शुरुआत दी और महज 4.5 ओवरों में 62 रन जोड़ दिए। लेकिन इसके बाद इविन लुईस एडम जंपा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बोल्ड हो गए इसके बाद यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन इस मैच में क्रिस गेल की चमक देखने नहीं मिली और वह केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।लेकिन एक छोर से लेंडल सिमंस बड़े शॉट लगाते गए और।वेस्टइंडीज को रनों का पीछा करते हुए मैच में बनाए रखा
अंतिम छह गेंदों में वेस्टइंडीज को 11 रनों की जरूरत
आपको बता दें वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए अंतिम 6 गेंदों में मात्र 11 रनों की जरूरत थी। फैन्स व हर किसी को यही लग रहा था कि वेस्टइंडीज 11 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी क्योंकि सामने बल्लेबाज थे आंद्रे रसैल।जो इस टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों व खासतौर पर मिचेल स्टार्क के ऊपर जमकर बरसे थे।इस लिहाज से किसी को भी यह उम्मीद नहीं रही होगी कि आज मिचेल स्टार्क कुछ करिश्मा करने वाले हैं।
मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी के सामने अंतिम ओवर में बेबस नजर आए आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज को 11 रनों की जरूरत थी और अंतिम ओवर लेकर आए मिचेल स्टार्क। और मिचेल स्टार्क ने अपने अनुभव का इतना शानदार प्रदर्शन किया कि उनके सामने दुनिया के बेहतरीन T20 बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी बेबस नजर आए। मिचेल स्टार्क ने शुरुआती चार गेंदें आंद्रे रसेल को की और उन चारों ही गेंदों पर आंद्रे रसेल अपना बल्ला घुमाते गए लेकिन एक भी गेंद को सीमा रेखा पार नहीं पहुंचा पाए।पांचवीं गेंद पर आंद्रे रसेल ने 2 रन लिए और अंतिम गेंद पर चौका लगाया। और मिचेल स्टार्क ने दुनिया के बेहतरीन 20 बल्लेबाज के सामने मात्र 11 रन बचा लिए और ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे में पहली जीत दिलाई।
स्टार्क व रसेल के बीच देखिए अंतिम ओवर का रोमांच
Brilliant Final Over By Starc 🔥 pic.twitter.com/yS3Wy1eMOE
— 👑 (@UsthaddVirat) July 15, 2021
आखिर कैसे फेल हो गए 11 रन बनाने में दुनिया के बेहतरीन की टी 20 बल्लेबाज
जब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के मैच के बीच अंतिम ओवर लेकर मिचेल स्टार्क आए थे तो किसी को भी यह उम्मीद नहीं रही होगी कि रसल के सामने मिचेल स्टार्क 11 रन बचाकर निकल जाएंगे लेकिन यह करिश्मा स्टाक ने कर दिखाया। वेस्टइंडीज के खेमे को भी यह विश्वास नहीं हो रहा होगा कि जो बल्लेबाज इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कहर बरसा रहा था खासतौर पर मिचेल स्टार्क के ऊपर वह बल्लेबाज आखिर 11 रन बनाने में विफल कैसे हो गया।