ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी बोला – रिषभ पंत टेस्ट में शानदार, फिर वनडे और T-20 टीम से बाहर क्यों ?

ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की हर जगह तारीफ हो रही है क्योंकि भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने में सबसे बड़ा योगदान इस खिलाड़ी का ही रहा है। चौथे टेस्ट में 328 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंत ने 89 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को इतिहासिक जीत दिलाई थी। इसी पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने नाराजगी जताते हुए कहा की पंत टेस्ट क्रिकेट में शानदार खिलाड़ी है और भारत के लिए मैच विनर साबित हुआ फिर टीम इंडिया ने किस वजह से उन्हें वनडे और टी 20 टीम से बाहर रखा हुआ है। हॉग ने कहा – पंत जबरदस्त बल्लेबाज है और जो पारियां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेली है उससे पता चलता है की उनका आत्मविश्वास कितना बढ़ चूका है।

ब्रैड हॉग ने अपने बयान में आगे कहा -अगर मैं टीम इंडिया की मैनेजमेंट में होता तो ऋषभ पंत को जरूर वनडे और टी 20 टीम में रखता क्योंकि जब वे टिक जाते है तो उनके सामने गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर खुद को साबित कर दिया है, इसका मतलब है की वह कहीं भी जाकर अच्छा खेल दिखा सकता है। हॉग ने आगे कहा – पंत कई बार खुद को साबित कर चूका है और अब समय आ चूका है की उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज में टीम में मौका मिलना चाहिए और टी 20 टीम में संजू सेमसन की जगह पर भी पंत को मौका दिया जा सकता है। साथ ही हॉग ने कहा अब विराट की कप्तानी में इंग्लैंड को कड़ी चुनौती मिलने वाली है।

हॉग ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा – कोहली जब कप्तान के रूप में खेलते है तो उनकी बल्लेबाजी और भी शानदार हो जाती है ऐसे में उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े नहीं करने चाहिए क्योंकि अगर एक भी फॉरमेट से कोहली को कप्तानी से हटाया गया तो इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर जरूर देखने को मिलेगा और ऐसा आने वाले समय में देखने को भी मिल सकता है। आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया दौरे में पहला टेस्ट खेलने के बाद विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा के आपस भारत वापस लौट गए थे जिसके बाद अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया था और रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से टेस्ट सीरीज भी जीत ली। अब ये चर्चा भी जोरों पर है की टेस्ट क्रिकेट में कोहली की जगह पर रहाणे को टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया जाए।

ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद अब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी और इस दौरे में 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैच खेले जाने है। 5 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के क्रिकेट मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाना है और दोनों ही टीमों ने पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और दोनों ही टीमों में कुछ नए खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है जिनका फायदा टीमों को जरूर मिल सकता है। अब देखना होगा की ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ किस तरीके का देखने को मिलता है।

MUST READ