ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से दी मात
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की टीम को 164 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 497 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 333 रनों पर सिमट गई।
वेस्टइंडीज की टीम की ओर से टीम के कप्तान क्रेग ब्राथवेट ने 110 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोस्टन चेज ने 55 और अल्जारी जोसेफ ने 43 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से गेंदबाजी में नैथन लॉयन ने 128 रन देकर 6 विकट झटके। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 25 रन देकर 2 सफलता हासिल की।
वही इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम की और से मार्न्स लाबुसाने ने पहली पारी में 200 और दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया उन्हें इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। इसके अलावा इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने भी शानदार शतक जड़ा है।