भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का किया ऐलान, दिग्गज की हुई टीम में वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। विश्व कप से पहले भारतीय टीम की यह अंतिम एकदिवसीय सीरीज है। इसके बाद भारत सीधा विश्व कप खेलने उतरेगी और इस वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें कप्तान पैट कमिंस की वापसी हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में इस वक्त काफी जबरदस्त खिलाड़ी है। और जिस तरह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज खेली है बेशक वह सीरीज हार गयी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट खेलने का एक अलग ही अंदाज दिखाया है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी कठिन होने वाली है।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस(कप्तान) सीन एबोट, एलेक्स कैरी,नैथन एलिस, कैमरन ग्रीन,जोश हेजलवुड, जोस इंग्लिश,स्पेंसर जोहन्सन,मार्न्स लाबुषाने, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांगा,मैट शार्ट, स्टीव स्मिथ,मिचेल स्टार्क, मार्क्स स्टोइनिस,डेविड वार्नर, एडम जैम्पा