AUS vs IND : तीसरे T20 में ऑस्ट्रेलिया ने दी टीम इंडिया को मात, विराट सेना ने 2 -1 से जीती सीरीज
आज सिडनी के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हराकर शानदार जीत हांसिल की। मैच जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज को नहीं बचा सका क्योंकि टीम इंडिया ने पहले 2 मुकाबले जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया था।
इस शानदार मुकाबले में भारत ने पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। आज कप्तान फिंच की वापसी हुई पर बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाए। पिछले मैच में धमाकेदार पारी खेलने वाले मैथ्यू वेड ने आज फिर भारत के गेंदबाजों पर हल्ला बोल दिया और 53 गेंदे खेलकर 80 रन ठोक दिए। मिडिल आर्डर में एक बार फिर मैक्सवेल ने दम दिखाते हुए जबरदस्त अर्धशतक जड़ा और 36 गेंदों पर 54 रन बनाए। इसी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 187 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से सुंदर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट निकाले।
टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में राहुल के रूप में झटका मिला पर उसके बाद धवन और कप्तान कोहली के बीच कमाल की साझेदारी देखने को मिली। शिखर धवन ने 28 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया और फिर कोहली के ऊपर दबाब बनना शुरू हो गया। संजू सेमसन आज फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 10 रन ही बना पाए। टीम की तरफ से कप्तान कोहली ने जबरदस्त 85 रनों की पारी खेली पर टीम की हार को नहीं टाल सके। अंत में जैसे ही कोहली का विकेट गया ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में बाजी मार ली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्वेप्सन ने 23 रन देकर 3 विकेट निकाले।
अब दोनों टीमों की नजर आगे आने वाली टेस्ट सीरीज पर होगी जिसका पहला मुकाबला 17 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा।