AUS दौरे पर क्यों नहीं जा रहे हैं रोहित शर्मा? कोच शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ):  टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री अपने एक बयान को लेकर क्रिकेट के गलियारें में सुर्खियों का विषय बने हुए है। जहां उन्होंने एक इंटरव्यू  में कहा है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाना चाहिए और अपने फिटनेस के ऊपर ओर ध्थान देना चाहिए। बता दें कि सोमवार को बीसीसीआई ने टेस्ट, वनडे और टी20 टीमों का ऐलान किया था। जिसमें टीम के सीनियर खिलाड़ी हिटमैन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गाया था।  

दरअसल, रवि शास्त्री ने एक टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, एक खिलाड़ी के लिए इससे ज्यादा निराशा की बात नहीं है कि वह चोटिल हो जाए। कभी-कभी आप जानते हैं, आप उससे बाहर निकलना चाहते हैं और कोशिश करते हैं,देखते हैं कि आप कितनी जल्दी वापस आ सकते हैं। आप समस्याओं को झुठलाते हैं और आप खेलना चाहते हैं, लेकिन केवल आप खुद जान सकते हैं कि क्या आप 100% फिट हैं या नहीं।

शास्त्री ने आगे कहा, ‘मैं खुद एक क्रिकेटर रहा हूं। मैंने 1991 में अपना करियर तब पूरा किया जब मैं ऑस्ट्रेलिया वापस चला गया था, जहां मुझे नहीं जाना चाहिए था। अगर मैंने 3-4 महीने का ब्रेक लिया होता और फिट होकर लौटता तो मैं भारत के लिए पांच साल और खेल सकता था। 

इसलिए मैं अनुभव से बोलता हूं। यह वैसा ही मामला है। मैं जाना चाहता था। डॉक्टरों ने मुझे जाने नहीं दिया। यह लालच है। रोहित शर्मा एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उन्हें बगैर पूरा फिट हुए दौरे पर नहीं जाना चाहिए।

MUST READ