AUS के खिलाफ T20 सीरीज में अश्विन को मौका नहीं मिलने पर भड़का ये पूर्व क्रिकेटर, दिया बड़ा बयान

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ़ का कहना है कि टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जल्द टी20 मैचों में भी मौका दिया जाना चाहिए।क्योंकि अश्विन ने मौजूदा आईपीएल सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की है।

दरअसल, कैफ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- ‘‘विराट कोहली , रोहित शर्मा, कायरान पोलार्ड, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल, करुण नायर, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, देवदत्त पडीक्कल और निकोलस पूरन…. वे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अश्विन ने आईपीएल 2020 में आउट किया। ये सभी अधिकतर पावर प्ले में आउट हुए। मुझे लगता है कि अश्विन अब भी टी20 में भारत के लिए उपयोगी हैं।” बता दें कि अश्विन कई सालों से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे है।

अश्विन के क्रिकेट करियर पर फटाफट नजर डाले तो उन्होंने अश्विन अबतक 65 टेस्ट मैचों में 3️42 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 111 वनडे मैचों में 15️0️ विकेट लिए हैं और 46 टी-20 मैचों में 2️3️2️ विकेट हासिल किए हैं।

वहीं, 65 टेस्ट मैचों की 93 पारियों में वह 2361 रन बना चुके हैं। उनका अधिकतम स्कोर 124 रन रहा है। उन्होंने 4 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। अपने वनडे करियर में अश्विन ने 675 रन बनाए हैं। वही टी20 की बात करे तो 46 मैचों में 52 विकेट झटके है।

MUST READ