बिहार में अटल पार्क रहेगा ‘अटल’.. कोकोनट पार्क का उद्घाटन कैंसिल
कंकड़बाग में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क करने और आज ही उद्घाटन होने का कार्यक्रम कैंसिल हो गया है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सचिव बंदना प्रेयशी ने कहा कि फिलहाल हमने आज होने वाले उक्त पार्क के उद्घाटन को स्थगित कर दिया है। हमने पटना नगर निगम से यह पुष्टि करने के लिए भी कहा है कि पार्क को अटल पार्क के रूप में अधिसूचित किया गया था या नहीं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा था कि पार्क का नाम भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया था, उसका नाम बदलकर कोकोनट पार्क करना आपत्तिजनक है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से इसे रोकने की अपील की थी।