42 साल की उम्र में धोनी के दोस्त ने द हंड्रेड में ली हैट्रिक, बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Liberal Sports Desk : सोमवार की रात द हंड्रेड लीग में महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त इमरान ताहिर का जलवा देखने मिला। जहां 42 साल 135 दिन की उम्र में इस खिलाड़ी ने न केवल हैट्रिक ली बल्कि उसी मैच में हैट्रिक सहित पांच विकेट भी झटक डालें। और अपने आप में एक रिकॉर्ड भी बना डाला।
इमरान ताहिर ने द हंड्रेड के इस मैच में 19 गेंदें फेंकी। जिसमें 10 डॉट गेंदे और उन्होंने 9 गेंदों में 25 रन दिए और 5 विकेट भी झटक लिए है। इस दौरान ताहिर ने दो नों बॉल भी इमरान ताहिर ने फेंकी। लेकिन उनकी गेंदों का बल्लेबाज के पास कोई भी जवाब नहीं था।
इमरान ताहिर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दुनिया भर की हर फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लिया है और शानदार प्रदर्शन भी किया है। इमरान ताहिर आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा भी है और महेंद्र सिंह धोनी से अच्छी दोस्ती भी है।
इमरान ताहिर ने इस मुकाबले में 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए जिसके कारण उनकी टीम ने यह मुकाबला 92 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस मुकाबले में बरमिंघम फोनिक्स टीम के कप्तान मोईन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 59 रन बनाए।