एशिया कप : 4 साल बाद हो रहा मुकाबला.. इनके बूते पाकिस्तान का गुरूर तोड़ेगा भारत
एशिया कप 2023 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। पिद्दी सी टीम नेपाल से जीतकर पाकिस्तान के हौसले सातवें आसमान पर हैं। भारतीय टीम भी विरोधी टीम से 2 सितंबर यानी शनिवार को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर मुकाबले के लिए तैयार है। करीब 4 साल बाद वनडे में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना होगा। ऐसे में जीत से इतरा रही पाकिस्तान टीम का गुरूर तोडऩा भी जरूरी है।
ये खिलाड़ी बनेंगे ट्रंप कार्ड
-भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भले ही फार्म में न हों, लेकिन बड़े मुकाबलों के लिए वे तैयार हैं। ऐसे में रोहित शर्मा से बचना पाकिस्तान के लिए मुश्किल होगा।
-जसप्रीत बुमराह चोट से वापस टीम में लौटे हैं तो उनकी घातक गेंदें पाकिस्तान को नेस्तनाबूत करने के लिए तैयार हैं। नई गेंद से बुमराह पाकिस्तान को दिन में तारे दिखाने के लिए तैयार हैं।
-विराट कोहली भारत की रनमशीन हैं। ऐसे में उन्हें रोकना पाकिस्तान के लिए सिरदर्द होगा। वैसे भी विराट बड़े मुकाबलों में विराट प्रदर्शन के लिए जाने तो हैं।
-श्रेयस अय्यर करीब 8 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। अय्यर अगर लय में आए तो वे तेंज गेंदबाजों के साथ स्पिन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हैं।भारत के प्रमुख मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को रोकना पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती होगी।
-कुलदीप यादव अपनी फिरकी से सबको नचाते रहे हैं। वे 2019 वल्र्ड कप में बाबर को बोल्ड कच चुके हैं। 2018 एशिया कप में भी बाबर कुलदीप की गेंद पर बोल्ड हुए थे। अभी तक कुलदीप यादव के खिलाफ 34 गेंद पर 18 रन बनाने में बाबर दो बार आउट हो चुके हैं। एक बार इस चाइनामैन बल्लेबाज की गेंदों को समझना टेढ़ी खीर होगा।
-तिलक वर्मा हाल ही आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। ईशान किशन, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या के साथ तेज गेंदबाज प्रसन्न कृष्णा भी पाकिस्तान के खिलाफ दम दिखाने को तैयार हैं।