एक मुकाबले जीतते ही भारतीय टीम के पास होगा वनडे में नंबर एक बनने का मौका,जाने समीकरण
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। अगर इस वनडे सीरीज के महत्व को देखा जाए तो भारतीय दृष्टिकोण के लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण सीरीज है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया एक खतरनाक टीम है और अगर भारत इस सीरीज को जीतती है तो वह एक अलग ही आत्मविश्वास के साथ विश्व कप 2023 में खेलने उतरेगी। इसके साथ ही अगर भारतीय टीम इस वनडे श्रृंखला का पहला वनडे मुकाबला जीत जाती है तो भारतीय टीम के पास आईसीसी के वनडे रैंकिंग में नंबर एक बनने का भी मौका रहेगा।
इस तरह से नंबर एक बन सकती है भारतीय टीम
अगर मौजूदा आईसीसी रैंकिंग की बात की जाए तो पाकिस्तान इस वक्त नंबर एक टीम है। और ऑस्ट्रेलिया इस वक्त तीसरे नंबर पर मौजूद है। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में हरा देती है तो भारत नंबर एक टीम बन जाएगा। पाकिस्तान की टीम को अब सीधा विश्व कप में ही वनडे मुकाबला खेलना है ऐसे में अगर भारत पहला वनडे मुकाबला या पूरी सीरीज जीत जाता है तो भारतीय टीम नंबर एक टीम बनकर विश्व कप 2023 खेलती हुई नजर आएगी।