अर्शदीप सिंह का इस तरह से लगातार नो बॉल डालना एक चिंता का विषय है, पूर्व खिलाड़ी ने उठाए सवाल
भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच रांची में पहला T20 मुकाबला खेला गया। इस पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की 21 रनों से हार हो गई। भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत के लिए 177 रन बनाने थे और भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी।
रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी बेहद खराब रही। खासतौर पर भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 4 ओवर की गेंदबाजी में 51 रन पड़े और उन्हें एक सफलता मिली। इस दौरान उन्होंने अपने आखिरी ओवर में 27 रन दिए जिसमें नो गेंद भी शामिल थी।
अब इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने अर्शदीप सिंह के इसी तरह से लगातार नो गेंद डालने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ” किसी भी प्रॉब्लम को दूर करना आसान नहीं है क्योंकि किसी भी प्रॉब्लम का डायरेक्ट समाधान नहीं है। उन्हें यह समझना होगा कि उनका रनिंग कहां पर है। इसके अलावा उन्हें दबाव में बेहतर करना सीखना होगा।