रांची में महंगे साबित हुए अर्शदीप सिंह, तो फैंस को याद आए हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार
भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच रांची में पहला T20 मुकाबला खेला गया। इस पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 51 रन दे डाले और उन्हें एक सफलता हासिल हुई। अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में नो गेंद भी डाली। और कुल मिलाकर 20वें ओवर में उन्होंने 3 छक्के सहित 27 रन दे डाले और कहीं ना कहीं भारत की जीत और हार के बीच यही एक बड़ा अंतर भी साबित हुआ।
अर्शदीप सिंह की खराब गेंदबाजी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अचानक से फैंस को भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल की याद आ गई। क्योंकि हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार भी पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टीम के लिए इसी तरह से महंगे ओवर डाल रहे थे। उन्हें भी इसी तरह से 19वे और 20 वें ओवर में रन पड़ते थे। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अचानक से हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार ट्रेंड होने लगे।
आपको बता दें भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल दोनों ही फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हर्षल पटेल को लगातार मौके दिए गए लेकिन वो लगातार फ्लॉप होते रहे। तो वही भुवनेश्वर कुमार का भी हाल कुछ इसी तरह का है। उन्हें एशिया कप, वर्ल्ड T20 में भी मौका दिया गया लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके।