दिल्ली में एक और हत्या, इस बार लड़की ने ही उतारा मौत के घाट
दिल्ली के उत्तरी जिले के सिविल लाइन्स थाने में मजनू का टीला इलाके में एक शव पड़ मिला है। सागर सिंह कलसी, डीसीपी नार्थ ने बताया कि हमें सपना नामक एक लडक़ी मिली जिसकी रूम पार्टनर रानी की मृत्यु हो गई थी। हमने मुकदमा दर्ज़ कर सपना से पूछताछ शुरू की जिसमें उसने कबूल किया कि उसने ही रानी की हत्या की। आपसी विवाद के कारण उसने ये हत्या की।