मनीष सिसोदिया को फिर झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब नीति के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार से संबंधित आरोप के मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले भी कई बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। वहीं ईडी का दावा है कि सिसोदिया ने शराब घोटाले के माध्यम से 622 करोड़ रुपये कमाए हैं।