रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल ना करने से नाराज शेन वॉर्न ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को बताया अड़ियल

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच गुरूवार से ओवल में शुरू हुए टेस्ट मैच में जब भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ तो एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन की अनदेखी कर दी गई। जिसके बाद ट्विटर पर फैंस ने जमकर टीम मैनेजमेंट को लताड़ा है। वहीं रविचंद्रन अश्विन को ना खिलाने को लेकर ट्विटर पर और सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आई। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है।

शेन वार्न ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को बताया अड़ियल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान शेन वार्न स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे थे। दौरान उन्होंने कहा कि “भारतीय टीम मैनेजमेंट अड़ियल है जो भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खिलाना ही नहीं चाहती। शेन वार्न ने कहा कि भारत की तुलना में इंग्लैंड की टीम बेहद संतुलित दिखाई दे रही है अगर रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम का हिस्सा होते तो भारतीय टीम भी संतुलित दिखाई देती।

शेन वार्न ने तो यहां तक कह डाला कि अगर वह कप्तान होते तो मेरी टीम में रविचंद्रन अश्विन की जगह तय होती। आपको हमेशा पहली पारी के बारे में नहीं सोचना होता है। दूसरी पारी के बारे में भी सोचना होता है। रविचंद्रन अश्विन को बाहर करके भारतीय टीम मैनेजमेंट एक अतिरिक्त बल्लेबाज का सोच रहा है रविंद्र जडेजा अपनी बल्लेबाजी के दम पर ही रविचंद्रन अश्विन से पहले खेल रहे हैं। ऐसे में यह बहाना नहीं बनाया जा सकता कि रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को खिलाया जाए।

शेन वॉर्न का कहना है कि अगर मैं कप्तान होता तो रविचंद्रन अश्विन को ओवल टेस्ट मैच में जरूर जगह मिलती। क्योंकि यहां पर गेंद जरूर घूमेगी। और रविचंद्रन अश्विन के पास 5 टेस्ट शतक भी हैं।

शेन वार्न ने इससे पहले भी लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जब रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं मिली थी तो सवाल उठाए थे। लेकिन इस तरह से लगातार रविचंद्रन अश्विन की अनदेखी कहीं ना कहीं टीम इंडिया की खराब मैनेजमेंट सोच का नतीजा दिखाई दे रही है।

MUST READ