फैन्स जिसे समझ रहे एंडरसन, जाने कौन है भारतीय टीम का यह सदस्य
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 7 से 11 जून के बीच ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का एक दल इंग्लैंड के लिए रवाना हो गया है। और उस दल में विराट कोहली और मोहम्मद सिराज भी है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल,उमेश यादव, नेट गेंदबाज आकाशदीप और भारतीय टीम का कोचिंग स्टाफ भी है।
कुछ ही दिनों पहले बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ और कुछ खिलाड़ियों की नई किट के साथ तस्वीरें शेयर की है। उस तस्वीर में जेम्स एंडरसन की तरह एक शख्स दिखाई दे रहा है जिसे फैंस जेम्स एंडरसन समझ रहे हैं। दरअसल वह जेम्स एंडरसन नहीं बल्कि भारतीय कोचिंग स्टाफ का ही एक सदस्य है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
जेम्स एंडरसन की तरह दिखने वाले शख्स का यह है नाम
दरअसल बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ अपनी टीम के कोचिंग स्टाफ के सदस्यों की भी तस्वीरें शेयर की है। जिसमें सदस्य बिल्कुल जेम्स एंडरसन की तरह दिखाई दे रहा है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई हैं। जेम्स एंडरसन की तरह दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में फैंस भी एक पल के लिए हैरान हो गए कि भारतीय टीम ने जेम्स एंडरसन को अपना गेंदबाजी कोच बना लिया।