हावड़ा की हिंसा पर अमित शाह की नजर, मामले की हो सकती है NIA जाँच

पश्चिम बंगाल के हावड़ा की हिंसा का मामला अब दिल्ली तक पहुँच गया है। पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार ने गृहमंत्री शाह को पत्र लिख मामले की एनआईए जाँच की मांग की है।

बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मजूमदार ने कहा कि मैंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हावड़ा में रामनवमी पर हुई हिंसा की NIA जांच की मांग की है। अमित शाह ने मुझसे फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि वह इस पूरी हिंसा के कारणों की निगरानी कर रहे हैं.

मजूमदार ने कहा कि यह पूरी हिंसा ममता बनर्जी ने करवाई है। मुस्लिम वोट का ध्यान केंद्रित करने के लिए यह काम ममता बनर्जी ने किया है क्योंकि उप चुनाव में उनका मुस्लिम वोट कम हो रहा था.

टीएमसी पर बरसे सुवेंदु अधिकारी

बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यहां बहुत खराब स्थिति है। देश में ऐसी स्थिति होना बहुत शर्म की बात है। पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है। पत्रकार घायल हो रहे हैं। ये सब TMC कर रही है… यहां पेट्रोल बम विस्फोट हुआ है, तो NIA जांच तो होनी ही चाहिए।उन्होंने कहा कि बंगाल की हालत बहुत खराब है। प्रधानमंत्री को कुछ करना पड़ेगा। मुझे उम्मीद है, मोदी जी और अमित शाह जी ने कश्मीर को ठीक कर दिया, वो लोग बंगाल को भी सही वक्त पर ठीक कर देंगे।

MUST READ