अमित शाह कल पेश करेंगे दिल्ली सेवा विधेयक.. आप और कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानि 7 अगस्त को राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे। यह विधेयक लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है। इस पर आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 7 और 8 अगस्त को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। कांग्रेस ने भी अपने राज्यसभा सांसदों को सोमवार, 7 अगस्त को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। सरकार को बीजेडी और वाईएसआर का समर्थन मिला है, जिससे उम्मीद है कि सरकार का यह विधेयक राज्यसभा से भी पारित हो जाएगा।