यूपी दौरे में पहुंचे अमित शाह बोले- प्रदेश में महिलाएं पहले करती थी असुरक्षित महसूस,BJP सरकार ने माफिया राज किया ख़त्म

गृह मंत्री अमित शाह रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं लखनऊ में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के शिलान्यास के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।वहीं कार्यक्रम के बाद मौजूद जनसभा को गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया इस दौरान उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की तो वहीं विपक्ष पर भी जमकर बरसे।

अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज देश भर में चल रही विकास की 44 योजनाओं में सबसे आगे उत्तर प्रदेश है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम में पूरे देश में इन 44 योजनाओं में सबसे प्रथम स्थान प्राप्त किया है उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास किया है उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पिछले 4 सालों में 11 लाख करोड़ से बढ़कर 22 लाख करोड़ पर पहुंच गई है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में अब दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए उन्हें प्रदेश का सबसे कामयाब मुख्यमंत्री बताया। गृह मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की छवि बदलने का काम किया है योगी सरकार किसी एक जाति या समुदाय की नहीं बल्कि प्रदेश प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि के लिए कार्य करती है।

गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के पुराने हालातों का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि 2017 से पूर्व प्रदेश के लोग पलायन कर रहे थे प्रदेश दंगा ग्रस्त था लेकिन 4 साल के शासन के बाद प्रदेश में अब कानून व्यवस्था का राज स्थापित हो चुका है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार प्रदेश विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ता जा रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थी दिनदहाड़े गोलियां चलती थी माफिया अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करते थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद माफिया राज खत्म हुआ है । आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने कानून व्यवस्था को आगे ले जाने का काम किया है।

MUST READ