भारत की जीत के बीच नॉटिंघम में बारिश बनी विलेन, पहले सेशन का खेल बारिश में धुला

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के पांचवे दिन आखिरकार बारिश ने अपना खलल पहले सेशन में डाल ही दिया। एक और जहां भारतीय फैंस इस उम्मीद में थे कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में पहले टेस्ट मैच में मैच जीतेगी तो स्थिति फिलहाल यह है कि पहले सेशन का खेल बारिश में धुल चुका है और अभी भी स्थिति कोई अनुकूल नजर नहीं आ रही है।

अब ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि यदि आगे बारिश रूकती है तो भारत को कितने ओवर में 157 रन बनाने होंगे। यह भी बड़ा सवाल है और अगर भारत को 45 ओवर भी यदि दिन में खेलने मिल जाते हैं तो भारत संभवत जीत के लिए ही जाएगा क्योंकि उसके बाद भारत के पास जीत और ड्रॉ दोनों के चांसेस रहेंगे। ऐसे में भारतीय टीम चाहेंगे कि मैं किसी ना किसी तरह से शुरू हो।

MUST READ