पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर भड़के अख्तर, बोले – विकेट लेकर फ्लाइंग किस करने का क्या मतलब !
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और बाबर आज़म की कप्तानी में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में हार करना पड़ा है। पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने जमकर गुस्सा निकाला है और कहा है कि अगर आप इंग्लैंड की युवा टीम से भी जीत नहीं सकते तो फिर विकेट लेकर सेलिब्रेशन करने का भी कोई मतलब नहीं है। शोएब अख्तर ने टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली के विकेट सेलिब्रेशन पर निशाना साधते हुए खा है कि पहले टीम को जीत दिलाने के बारे में सोचो और उसके बाद अपने सेलिब्रेशन पर ध्यान दो।
आपको बता दें कि पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी हार दी और उसके बाद फिर अगले मैच में भी 52 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की जिसके बाद अब तीन मैचों की सीरीज पाकिस्तान हार चूका है और अगला मैच कल खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा। लगत हार रही पाकिस्तान टीम पर शोएब अख्तर ने कहा – मेरे हिसाब से गेंदबाज को विकेट लेकर सेलिब्रेशन का मज़ा भी तब आता है जब आपको पता होता है कि आप विकेट लेकर टीम को जीत दिला सकते हैं लेकिन हमारे खिलाड़ी 1 विकेट लेने के बाद फ्लयिंग किस ऐसे करते हैं जैसे उनकी जीत पक्की है और बाद में शर्मनाक हार हो जाती है।
इससे पहले भी शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर खा था कि जिस तरह टीम अपना खेल दिखा रही है इसे देखकर लोग भी टीवी पर इनके मैच देखना बंद कर देंगे और मैं तो बिल्कुल नहीं देखूंगा। आपको बता दें कि इस समय इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेल रही है और टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार वनडे मैच खेल रहे थे क्योंकि टीम के सीनियर खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद कोरोना की चपेट में आ गए थे। ऐसे में इंग्लैंड की युवा टीम के सामने भी पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए जिसे देखकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और कप्तान बाबर आज़म का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।