योगी सरकार के ‘विज्ञापन कांड’ पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला ,कहा-भाजपा को झूठे प्रचार की…
उत्तर प्रदेश सरकार के छपे विज्ञापन में कोलकाता के फ्लाईओवर की तस्वीर अब उत्तर प्रदेश में ‘विज्ञापन कांड’ बन चुकी है जिसे लेकर एक के बाद एक हमले योगी सरकार पर हो रहे हैं। अखबार की एक गलती ने मानो योगी सरकार को विपक्ष के सामने कटघरे पर खड़ा करके रख दिया है। इस विज्ञापन कांड को लेकर अब उत्तर प्रदेश में विपक्ष सरकार के विकास के हर दावे को झूठा बतलाने में उतर आया है। और इसी कड़ी में हमला करने उतर आए हैं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव जिन्होंने भाजपा को झूठे प्रचार कि ट्रेनिंग सेंटर तक खोलने की सलाह दे दी।
एक अखबार में उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यो के विज्ञापन में कोलकाता के फ्लाईओवर की तस्वीर सामने आने के बाद योगी सरकार ने हमला करने के मौकों की तलाश में घूम रहे विपक्ष को सामने से ही वार करने का मौका दे दिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि अभी तक तो सपा की सरकार के कामों को ही उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपना बता बता कर झूठा प्रचार कर रही थी पर अब तो झूठ की हद ही हो गई जब वो कोलकाता की तस्वीर को अपने विकास की तस्वीर बता रही है अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को झूठे प्रचार की ट्रेनिंग का अंतरराष्ट्रीय संस्थान खोल लेना चाहिए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का यह विज्ञापन एक अखबार में प्रकाशित किया गया था जिसके द्वारा विज्ञापन में कोलकाता के फ्लाईओवर की तस्वीर लगा दी गई।वहीं पूरा मामला गर्माने के बाद अखबार के द्वारा की गई इस गलती पर खेद भी जताया गया। लेकिन अखबार की एक गलती योगी सरकार के लिए मुसीबत बन गई और उत्तर प्रदेश में सियासी गर्मी भी बढ़ गई। अब देखना यह लाजमी होगा कि यूपी में यह विज्ञापन कांड और कितने नए रंग दिखाता है।