पुनः सत्ता में आने के चाहवान अखिलेश यादव की योगी सरकार को सलाह

नेशनल डेस्क:- पुनः सत्ता में आने के चाहवान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर राज्य सरकार पर तंज कस्ते नज़र आते है। इस बार लेकिन अखिलेश यादव तंज कसने के लिए नहीं बल्कि सुझाव देने के लिए बोले है। उन्होंने कहा देश में इस समय राष्ट्रीय वैक्सीनेशन अभियान चलाने की आवश्यकता है।

Innocent people went to Kumbh because they trusted the government, says Akhilesh  Yadav - The Hindu

वहीं अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, किसी राष्ट्र के लिए अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा करने से बड़ी कोई प्राथमिकता नहीं है! हमें अब एक राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू करना चाहिए। यह मजबूत, व्यापक और तत्काल होना चाहिए।

इससे पहले भी अखिलेश ट्वीट करके खा था कि, भाजपा सरकार शीघ्र सभी को फ़्री वैक्सीन देने का ऐलान करे व हवाई बातें छोड़कर बताए कि वैक्सीन लगाने की सरकार के पास क्या ठोस योजना है व किस तारीख़ तक ये काम पूरा होगा। अस्पताल को एक खास रंग के ग़ुब्बारों से सजाकर उसका भाजपाईकरण व वैक्सीनेशन को प्रचार का माध्यम बनाना तुरंत बंद हो।

आपको बता दे कि, कोरोना प्रबंधन को लेकर अखिलेश लगातार ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने इससे पहले भी खा था की भाजपाई नेता अपनी नाकामियों के लिए विपक्ष को ज़िम्मेदार ठहराने की बजाए मरीजों को ऑक्सीजन, बेड, दवाई पहुँचाने की और तवज्जो दे। दूसरी और चुनाव ड्युटी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को 1 करोड़ रुपए तक का मुआवजा देने की बात भी की।

MUST READ