उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बोले अखिलेश यादव-इस बार EVM और DM से रहना होगा सावधान

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव की निष्पक्षता पर एक बार फिर से सवाल उठाया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में इस बार ईवीएम और डीएम से सावधान रहना होगा।

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से ईवीएम का राग सुनाई देने लगा है। शुक्रवार को अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और चुनाव की निष्पक्षता पर भी बड़े सवाल खड़े किए।

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहे इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार के हुए चुनाव में ईवीएम और डीएम यानी कि जिला प्रशासन के द्वारा बेईमानी की गई थी। वहीं उन्होंने कहा लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता ने इसका जवाब दिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ईवीएम और डीएम से सावधान रहना होगा उन्होंने यह अपील पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से की है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार बूथों पर भारतीय जनता पार्टी की बुरी नजर लगी है ऐसे में लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए यह अग्नि परीक्षा का समय है।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने एक बार फिर से यूपी सरकार के विज्ञापन को लेकर हमला किया उन्होंने कहा कि अब तक भारतीय जनता पार्टी सपा के कार्यों को अपना पता का प्रचार-प्रसार करती थी लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि बंगाल के फ्लाईओवर को यूपी का बताने पर भाजपा को जरा भी संकोच नहीं हुआ।

MUST READ