T20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी के मेंटर बनने को लेकर अजय जडेजा ने उठाए सवाल
Liberal Sports Desk : T20 वर्ल्ड कप का बिगुल अब लगभग बज चुका है। T20 वर्ल्ड कप के लिए अब ज्यादा समय भी नहीं रह गया है। एक ओर जहां आईपीएल का स्टेज पूरी तरह से सज चुका है और उसके तुरंत बाद T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। और भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है और भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप और वनडे विश्वकप जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटर बनाया है। एक ओर जहां कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को मेंटर बनाए जाने को लेकर बेहद खुश हैं तो वहीं भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी के मेंटर बनने को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए है।
दरअसल सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत करते हुए अजय जडेजा ने कहा कि ” मेरे लिए यह समझना लगभग असंभव सा है मैं यह पिछले 2 दिनों से सोच रहा हूं कि धोनी को मेंटर बनाए जाने के पीछे की सोच क्या है मैं महेंद्र सिंह धोनी की बात नहीं कर रहा हूं उन्हें क्रिकेट की काफी समझ है और महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए उपयोगी भी साबित हो सकते हैं मैं उनकी बात नहीं कर रहा हूं।
यह मुझे कुछ इस तरह का लग रहा है जैसे आपने रविंद्र जडेजा को अजिंक्य रहाणे से ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया था इंसान इस बात को लेकर सोचे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ था।
मैं इससे थोड़ा हैरान हूं मुझसे बड़ा फैन धोनी का कोई नहीं हो सकता। मेरा मानना है कि धोनी टीम इंडिया के पहले ऐसे कप्तान थे जिन्होंने टीम इंडिया से जाने से पहले ही अगला कप्तान बना दिया। टीम के पास एक सोच है जिसने टीम को नंबर 1 बनाया है अब रातों-रात ऐसा क्या हो गया कि टीम को एक मेंटर की जरूरत पड़ गई।