गुजरात में भी विधानसभा चुनाव लड़ने उतरेगी AIMIM , ओवैसी बोले- यहां देखना चाहता हूँ मुस्लिम CM
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की 100 सीटों पर AIMIM के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद यूपी के सियासत में पहले से ही हलचल मची हुई है उत्तर प्रदेश में जहां ओवैसी लगातार चौतरफा विरोध झेल रहे हैं तो वहीं अब उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को उतारने के लिए हुंकार भर दी है। सोमवार को असदुद्दीन ओवैसी गुजरात दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने यह घोषणा की कि आने वाले विधानसभा चुनाव में AIMIM उतरकर मुकाबला करेगी।
AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 100 से अधिक सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुके हैं वहीं दूसरी ओर लगातार उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय है ।हालांकि उत्तर प्रदेश में उन्हें लगातार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के साथ अप्रत्यक्ष रूप से मिले होने के इल्जाम भी झेलने पड़ रहे हैं। कांग्रेस और अन्य दल ओवैसी पर भारतीय जनता पार्टी की टीम भी होने के आरोप मढ़ रहे हैं इसके बावजूद ओवैसी पूरी तरह से दमखम झोंकने में लगे हुए हैं तो वहीं अब उत्तर प्रदेश के बाद उनकी नजर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह क्षेत्र गुजरात में है।
सोमवार को गुजरात पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आने वाले वक्त में गुजरात विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी हिस्सा लेगी। ओवैसी ने कहा कि यहां पर हम कई सीटों पर अपना संगठन मजबूत कर रहे हैं कितनी सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला हमारी गुजरात की काई करेगी।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि साल 1984 के बाद से गुजरात में कोई मुस्लिम मुख्यमंत्री नहीं बना है ऐसे में हम पूरी ताकत से यहां का अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे हम यहां अब मुस्लिम मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।