यूज़वेंद्र चहल के T20 वर्ल्ड कप टीम में ना होने के बाद सोशल मीडिया पर लगा ट्वीट का अम्बार
Liberal Sports Desk : बुधवार का दिन युजवेंद्र चहल के लिए बेहद निराशाजनक रहा। एक ओर जहां कई खिलाड़ियों के लिए बुधवार का दिन और भारत की T20 वर्ल्ड कप का टीम चयन खुशियां लेकर आया तो कहीं ना कहीं युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर करने का झटका लेकर भी आया। यूज़वेंद्र चहल का T20 वर्ल्ड कप की टीम में ना हो ना उतना ही निराशाजनक है जितना कि दीपक चहर के लिए है। क्योंकि यह दोनों ही खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप की टीम में चयनित होने के सबसे बड़े दावेदार थे लेकिन यूज़वेंद्र चहल के स्थान पर राहुल चाहर को टीम में तरजीह दी गई और दीपक चहर के स्थान पर कई अन्य खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया। जैसे ही T20 वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान हुआ और उसमें यूज़वेंद्र चहल का नाम नहीं दिखा तो फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्वीट का अंबार लगा दिया।
यूज़वेंद्र चहल के T20 वर्ल्ड कप में चयन ना होने के बाद फैंस की आयी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
Last 10 T20I
— Krishna Kumar (@KrishnaKRM) September 8, 2021
Shikhar Dhawan 255 runs @ 28/116
Yuzvendra Chahal 10 wkts @ 36/8.9
Both drops justified.
Surprises are
Shami over Deepak.
Ishan over Shreyas.
Yuzvendra Chahal has been dropped from India's T20 World Cup squad.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 8, 2021
Yuzvendra Chahal was the highest wicket taker among spinners in IPL 2020 at UAE. He was the reason why we won T20i series against AUS last year. Not fair 🙁
— Pari (@BluntIndianGal) September 8, 2021
Yuzvendra Chahal Sir not in Squad For T20 world cup. Heartbreaking to See this @yuzi_chahal Sir performer really well in T20. Highest Wickets Taker For India in T20I international not in world cup Squad is really Sad. pic.twitter.com/5B0rFupaUm
— Ayush Ranjan (@AyushRa15743279) September 8, 2021
Very very shocking that Yuzvendra Chahal has not been selected in Team India’s squad for T20 World Cup. But a kind of positive thing is that the squad can be changed till 10th October – so if he performs in IPL, then he maybe added as a reserve.
— Neelabh (@CricNeelabh) September 8, 2021
Yuzvendra Chahal, the highest wicket taker for 🇮🇳 in T20Is has not been included in the squad for the T20 World Cup
— 𝕽𝖎𝖙𝖊𝖘𝖍™🇮🇳 (@Ritesh_Dhoni17) September 8, 2021
What do you think of the decision?🤔#YuzvendraChahal #TeamIndia #t20worldcup2021 pic.twitter.com/ecaqipvC4r
If you look at the Indian world cup squad, there is as well as 5 spinners in the team. In last 4-5 years Yuzi chahal is our No. 1 spinner and suddenly he even not considered as top5 in India.
— Arpan Singh (@_cric_holic7) September 9, 2021
Just the surprise, I am not happy at all. #YuzvendraChahal #T20WorldCupsquad pic.twitter.com/xDiB4vbYn6
का यूज़वेंद्र चहल को लेकर यह समर्थन कहीं ना कहीं बताता है कि यूज़वेंद्र चहल T20 वर्ल्ड कप की टीम में चुने जाने के कितने बड़े दावेदार थे लंबे समय से युजवेंद्र चहल भारत के सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर थे लेकिन अचानक से यूज़वेंद्र चहल को न केवल 15 बल्कि 18 खिलाड़ियों की सूची में भी स्थान नहीं दिया गया जबकि युजवेंद्र चहल को टी-20 वर्ल्ड कप में ना चुनने को लेकर कारण यह बताया गया कि हमें यूएई की कंडीशन में ऐसे स्पिनर की जरूरत है जो हवा में तेज हो और यूज़वेंद्र चहल गेंद को स्पिन कराने में माहिर है यूज़वेंद्र चहल के फैंस के लिए यह एक बेहद बड़ी निराशा है।