मलेरकोटला पर योगी के बाद सोम प्रकाश के टवीट ने कैप्टन के फैसले को बताया सही, कहा…….
नेशनल डेस्क:- हाल ही में पंजाब के बहुसंख्यक मुस्लिम शहर मलेरकोटला को पंजाब की कैप्टन सरकर ने ईद के अवसर पर 23 वा जिला घोषित किया था। कैप्टन का ये फैसला राजनितिक मोड़ पर क्या मायने रखता है इस पर किसी भी नेता ने खुल कर अपने विचार नहीं रखे। वहीं जब तक राजनितिक दल इस विषय में कुछ सोच पाते, तब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट ने राजनितिक गलियारों में खलबली मचा दी।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने ट्वीट में स्पष्ट शब्दों में लिखा कि, ” मत और मजहब के आधार पर किसी प्रकार का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है। इस समय, मलेरकोटला (पंजाब) का गठन किया जाना कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है।” कैप्टन अमरिंदर सिंह ने योगी आदित्यनाथ के इस ब्यान पर कहा कि, योगी इस बात को बेवजह धर्म से जोड़ रहे है।
कैप्टन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, पंजाब के सभ्याचार और मलेरकोटला के इतिहास से योगी अनजान है, जिसका सिख धर्म तथा गुरु साहिबों से सम्बन्ध है, जिसकी जानकारी हर पंजाबी को है। बेशक कैप्टन ने योगी की इस बात को नाकारा है पर योगी के इस ट्वीट ने पंजाब के भाजपा नेताओ के कान और दिमाग जरूर खोल दिए है और इस बात पर सोचने पर लगा दिया है कि, मात्र 25 किलोमीटर पर जिला घोषित करना मुस्लिम समुदाय की वोट को अपने खाते में डालना है।
वहीं दूसरी और भाजपा के नेता सोम प्रकाश के ट्वीट ने योगी से बिलकुल विपरीत बात की है। सोम प्रकाश ने ट्वीट किया, ” मैं मलेरकोटला के लोगों को बधाई देता हूं और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को धन्यवाद देता हूं मलेरकोटला को जिला घोषित करने पर। यह मलेरकोटला के नवाब शेर मोहम्मद खान को एक समृद्ध श्रद्धांजलि है, जिन्होंने दो साहिबजादों की फांसी का विरोध किया था।
वहीं एक और ट्वीट करते हुए सोम प्रकाश ने लिखा कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह फगवाड़ा को भी जिला घोषित करें। यह फगवाड़ा के लोगों और सभी दलों की लंबे समय से मांग है।