महिला आईपीएल के बाद अब इस लीग में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला टीम की कप्तान और महिला आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम को अब तक अपनी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ में पहुंचाने वाली हरमनप्रीत कौर अब महिला आईपीएल के बाद द हंड्रेड लीग में भी अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। गुरुवार को हुए ड्राफ्ट में हरमनप्रीत कौर को ट्रेंट रॉकेट की टीम ने अपनी टीम में शामिल किया है।
द हंड्रेड लीग की शुरूआत की बात की जाए तो इसका आयोजन 1 अगस्त से होगा। हरमनप्रीत कौर की बात की जाए तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से हमेशा यह साबित किया है कि वह कहीं भी जाकर खेल सकती है। हरमनप्रीत कौर हमेशा बड़े मैच में रन करती हैं और उन्होंने भारत के लिए भी यह लगातार करते हुए दिखाया है।
आपको बता दें द हंड्रेड लीग का पिछला सीजन काफी अच्छा नही रहा था। इसकी लोकप्रियता इतनी दिखाई नहीं देती है क्योंकि इंग्लैंड के कुछ बड़े खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए पिछले सीजन में दिखाई नहीं दिए थे।