Twitter लॉक होने के बाद इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी ने किया पोस्ट लिखा “तो फिर मैं दोषी हूं”…

राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को लॉक कर दिया गया है जिसके बाद से वह सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म के जरिए सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं राहुल गांधी अब इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम के माध्यम से ही केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनका गुस्सा जमकर बरस रहा है। राहुल गांधी लगातार सरकार पर उनकी आवाज को दबाने और देश की संस्थाओं को डराने का आरोप लगा रहे हैं वहीं अब उन्होंने इंस्टाग्राम के एक पोस्ट के द्वारा सरकार पर जोरदार निशाना साधा है।

गुरुवार को राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ स्लाइड पोस्ट की है। जिसमें राहुल गांधी ने लिखा कि अगर किसी के लिए दया या सहानुभूति दिखाना जुर्म है तो मैं दोषी हूं, अगर बलात्कार या हत्या के पीड़ित के लिए न्याय मांगना गलत है तो मैं दोषी हूं। आगे पोस्ट में राहुल ने लिखा है कि वे हमें एक प्लेटफार्म पर लॉक कर सकते हैं लेकिन लोगों के लिए उठने वाली हमारी आवाज को बंद नहीं कर सकते। राहुल ने लिखा कि दया प्यार और न्याय का संदेश दुनिया भर के लिए है 1.3 बिलीयन भारतीयों को चुप नहीं किए जा सकेंगे। भाई पोस्ट के अंत में राहुल ने लिखा डरो मत सत्यमेव जयते।

गौरतलब है कि दिल्ली में 9 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में राहुल गांधी पीड़ित परिवार के साथ मिलने पहुंचे थे जहां उन्होंने परिवार की फोटो ट्विटर पर साझा की थी जिसके बाद राहुल गांधी के ट्वीट को और टि्वटर अकाउंट को लॉक कर दिया गया। इसके बाद से लगातार राहुल गांधी सरकार पर आवाज दबाने के आरोप लगा रहे हैं वहीं कांग्रेस राहुल गांधी के ट्विटर की बहाली को लेकर संघर्ष करते नजर आ रही है।

MUST READ