ओवल टेस्ट मैच में जीत के बाद सचिन तेंदुलकर समेत बड़े दिग्गजों की आयी प्रतिक्रियाएं
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए ओवल टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के 10 विकेट झटकते हुए जीत लिया। भारतीय टीम ने 50 साल बाद ओवल के मैदान पर शानदार जीत दर्ज करते हुए उस सूखे को भी खत्म कर दिया जो लंबे समय से ओवल के मैदान पर भारतीय टीम को परेशान करता था। भारतीय टीम ने 157 रनों से शानदार जीत दर्ज की जिसमें जसप्रीत बुमराह उमेश यादव शार्दुल ठाकुर जैसे शानदार खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया। टेस्ट मैच की जीत के बाद सौरव गांगुली सचिन तेंदुलकर समेत सभी दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
ओवल टेस्ट मैच जीत के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष व सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” दबाव झेलने के मामले में भारतीय टीम बाकियों से बेहद आगे हैं शानदार प्रदर्शन। कौशल का अंतर है लेकिन सबसे बड़ा अंतर दबाव झेलने की ताकत है। भारतीय क्रिकेट बाकियों की तुलना में बेहद आगे है।
Great show ..The skill is the difference but the biggest difference is the absorbing power of pressure..indian cricket is far ahead then the rest @BCCI
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) September 6, 2021
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” कमबैक करके जीतने वाले को टीम इंडिया कहते हैं। मुझे स्टीम पर बेहद गर्व है।
Comeback karke consistently jeetne waale ko #TeamIndia kehte hain.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 6, 2021
So proud of this Team #ENGvIND pic.twitter.com/cEJUvLvpeX
भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” टीम ने हर झटके के बाद वापसी की सचिन ने कहा इस टीम ने शानदार वापसी की। खिलाड़ी हमेशा झटके के बाद ही वापसी करते हैं। इंग्लैंड के 77 रनों पर 0 विकेट के बाद टीम ने जीत हासिल की। इस जीत को 3-1 करिए।
What a comeback! 🇮🇳👏🏻
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 6, 2021
The boys just kept bouncing back after every setback. What a way to stamp authority on the last day when England were 77/0. Way to go guys!
Let’s make it 3-1. 😀#ENGvIND pic.twitter.com/tHjrtE5Bo8
If Lord’s was special, today’s win at The Oval is spectacular. #TeamIndia thrives on challenges and loves to overcome them. Congratulations to the entire group for an incredible performance. @Jaspritbumrah93’s journey to 100 Test wickets has been phenomenal #ENGvIND
— Jay Shah (@JayShah) September 6, 2021