आयकर विभाग के छापों के बाद फूटा सोनू के फैंस का गुस्सा बोले – यह सरकार है गरीब विरोधी
साल 2020 में जब दुनिया भर के साथ भारत देश में भी कोरोना महामारी ने दस्तक दी तो देश के गरीबों के लिए यह महामारी सबसे बड़ी त्रासदी के रूप में सामने आई। देश में लॉकडाउन लगाया गया तो लोगों के रोजगार छिन गए ,गरीब ,मजदूर रोटी के लिए तरसने लगे आलम यह रहा कि सड़कों पर एक- एक रोटी के लिए किलोमीटर तक की कतारें देखी जाने लगी थी। सरकार इस दौरान गरीबों की मदद के दावे तो करती रही लेकिन जमीनी तस्वीरें बदलती हुई नजर नहीं आई ।
इस बीच में एक ऐसा शख्स निकल कर सामने आया जिसने न केवल महाराष्ट्र में बल्कि पूरे देश में गरीबों की मदद करने का पूरा जिम्मा अपने कंधों पर उठा लिया। चाहे सवाल भूख का रहा हो,दवाइयों का रहा हो या गरीब मजदूरों को उनके परिवार वालों तक पहुंचाने का रहा हो इस शख्स ने हर मोड़ पर बढ़-चढ़कर गरीबों की मदद की और उन बेसहारा लोगो ने इसे नाम दिया गरीबों का मसीहा। ये गरीबों के मसीहा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद हैं।
बॉलीवुड में विलेन के किरदार निभाने वाले सोनू सूद गरीबों की मदद करके रियल लाइफ के हीरो बनकर सामने आए। लेकिन शायद गरीबों की मदद करना उनके लिए ही नासूर बन गया और अब सोनू को आयकर विभाग की कार्रवाई झेलनी पड़ रही।
आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद सोनू सूद के फैंस ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है। लगातार दो दिन आयकर विभाग की टीम सोनू के ठिकानों पर सर्वे करने पहुंची जिसके बाद अब सोनू के फैंस सरकार पर हमला करने उतर आये हैं।
सोनू के प्रशंसकों का कहना है कि यह छापा सोनू सूद पर नहीं उन तमाम गरीब लोगों की उम्मीदों पर है जिनकी मदद सोनू सूद लगातार करते आ रहे हैं ।सोनू ने कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी है।
कोरोनाकाल के दौरान सोनू सूद ने जिस तरह लोगों की मदद की थी उस समय वे सुर्खियों में आ गए थे और अब जिस तरह से उन पर छापामार कार्यवाही की गई है एक बार फिर सोनू को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। ऐसे में उनके प्रशंसक भी नाखुश बताए जा रहे हैं ।एक मसीहा के तौर पर उनको लोगो द्वारा याद किया जाता रहा है लेकिन अब जब मसीहा पर संकट छाया तो अब ऐसे हालात बन रहे हैं कि इसमें राजनीति भी तेज हो सकती है ।हालांकि जैसे ही उन्होंने दिल्ली सरकार में ब्रांड मिस्टर बनने का फैसला किया था तभी से ऐसा लगने लगा था कि हालात बिगड़ सकते हैं और कुछ वही तस्वीर अब निकलकर भी सामने आ रही है।