शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की पारी के बाद ट्विटर पर फैंस ने लगाया Tweets का अंबार
Liberal Sports Desk : आईपीएल में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर ने बेंगलुरु को एकतरफा मुकाबले में मात देते हुए जीत के साथ आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत की है। और इस जीत में युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने बेंगलुरु के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। क्योंकि महज 93 रनों का लक्ष्य का पीछा करने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उतरी थी और शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ अंदाज में लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ी ही आसानी से कोलकाता को जीत दिला दी। जिसके बाद ट्विटर पर फैंस ने ट्वीट का अंबार लगा दिया और गिल और वेंकटेश अय्यर की पारी के कायल हो गए।
वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल की पारी के बाद फैन्स हुए इन युवा बल्लेबाजों के कायल
कोलकाता जब 93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब कोलकाता नाइट राइडर की ओर से डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने सभी को चौंका दिया। इसमें तो कोई दो राय नहीं था कि वेंकेटेश अय्यर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन इतने बड़े आईपीएल जैसे स्तर पर जिस अंदाज में उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत कि वह अंदाज देखने लायक था। जिस तरह से उनके शॉट्स खेलने का अंदाज था वह यह बता रहा था कि वह इस स्तर पर कितने आत्मविश्वास के साथ खेलने उतरे हैं। और अपनी 41 रनों की शानदार पारी के दौरान उन्होंने फैंस का मन मोह लिया।
वेंकेटेश अय्यर और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के बाद फैंस ने ट्वीट्स का लगाया अम्बार
Subhman Gill, what a player!
— vaibhav yadav (@yadav_bandhu_3) September 20, 2021
Will Kohli really feel bad?
— Indraj 🇮🇳 (@IndrajOfIndia) September 20, 2021
The way @SubhmanGill is hitting #kylejamieson #AskStar @BoriaMajumdar @joydeepfive
#SubhmanGill On Fire 🔥#KKRvRCB #IPL2021
— CRICKET YAARI (@CricketYaari) September 20, 2021
Subhman Gill on form looks elegant#IPL2021
— arpan_🪔 (@RickoArpan) September 20, 2021
Prashidh krishna
— Dainik jain (@Jaindainikk28) September 20, 2021
Eoin Morgan
Subhman gill
Subhman Bradman gill🔥🔥..
— Subhash 😎 (@SrkDeepu99) September 20, 2021
कोलकाता नाइट राइडर ने जिस तरह से जीत के साथ शुरुआत की है उससे यह तो साफ तौर पर दिखाई दे गया है कि आईपीएल के दूसरे चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स इसी तरह से बेखौफ क्रिकेट खेलती हुई दिखाई देगी। और वेंकटेश अय्यर ने यह दिखा भी दिया है।