बंगाल में बम विस्फोट की घटना के बाद बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- सरकार के पास होती है हर खबर…
बंगाल में होने जा रहे उपचुनाव से पहले एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच गहमागहमी की स्थिति देखने को मिल रही है। 30 सितंबर को बंगाल में 3 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है टीएमसी चुनावी अभियान में उतर चुकी है लेकिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर हुए बम विस्फोट को लेकर भाजपा अब टीएमसी पर हमलावर हो रही है। राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर टीएमसी सरकार पर भाजपा लगातार आरोप लगा रही है। भाजपा के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जहां बंगाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि बंगाल में समझ नहीं आ रहा कि सरकार है या गुंडों अराजकताओं की बहार है तो वहीं अब बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ममता सरकार को घेरा है।
भारतीय जनता पार्टी के बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा हमला किया है ।दिलीप घोष ने कहा कि सरकार के पास हर खबर होती है यह छुपाकर नहीं हो रहा है जगह-जगह बम बंदूक की आवाज सुनाई देती है कारखाने मिल रहे हैं इसे संज्ञान में लेते हुए सरकार को व्यवस्था करने की जरूरत है दिलीप घोष ने कहा कि इसका उपचुनाव पर प्रभाव पड़ सकता है।
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने अपने इस बयान के जरिए यह कहने का प्रयास किया है कि बंगाल में हो रही ऐसी तमाम घटनाएं कहीं न कहीं सरकार के समर्थन में हो रही है सरकार के पास इसकी हर खबर होती है ऐसे आरोप भाजपा पहले भी ममता सरकार पर लगाती रही है। वहीं बीते दिन ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया था ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्हें राजनैतिक तौर पर भाजपा सरकार नहीं हरा सकती इसलिए वे संस्थाओं की मदद लेते हैं। यानी कि एक बार फिर बंगाल की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर शुरू हो चुका है बहरहाल उप चुनाव को लेकर दोनों खेमे तैयारियों में जुट चुके हैं।