मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द होने के बाद भारतीय टीम पर लग रहे आरोपों के बीच बोले केविन पीटरसन

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच को भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद रद्द कर दिया गया। दरअसल इस टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद पूर्व खिलाड़ियों की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई खिलाड़ियों ने तो यहां तक भी कहा कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को नीचा दिखा दिया तो कई ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर निराशा जाहिर की। इस बीच केविन पीटरसन ने भारतीय टीम का बचाव करते हुए अपने ही देश की टीम के खिलाफ हमला बोल दिया है।

केविन पीटरसन ने कहा कि “अगर भारतीय टीम को कोरोना से डर के कारण टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहती है तो इसमें उन्हें दोष नहीं देना चाहिए। इंग्लैंड की टीम ने खुद 2020 में कोरोनावायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका का दौरा बीच में छोड़ दिया था जिससे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को काफी नुकसान उठाना पड़ा था ऐसे में भारतीय टीम पर उंगली ना उठाएं

दरअसल लगातार इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी भारतीय टीम के ऊपर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं वहीं लंबी मीटिंग के बाद भी यह तय नहीं हो पाया है कि आखिर सीरीज का विजेता किसे घोषित किया जाएगा। फिलहाल सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है ऐसे में अभी तक इसका नतीजा नहीं आया है ना ही बीसीसीआई की तरफ से खुलकर कोई बयान दिया गया है। लेकिन जो खिलाड़ियों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं चल रही है उसमें कहीं ना कहीं केविन पीटरसन ने अपने ही देश की टीम की बोलती बंद कर दी है।

MUST READ