लखनऊ की खराब पिच के बाद पिच क्यूरेटर पर गिर गई गाज
भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 20वे ओवर में 100 रनों के लक्ष्य को हासिल करके शानदार जीत हासिल की। लेकिन जिस तरह की लखनऊ की पिच रही उस पिच पर T20 क्रिकेट खेलना बेहद मुश्किल हुआ। क्योंकि पिच पर टेस्ट मैच जैसा गेंद टर्न हो रहा था। और यही वजह है कि इस पिच पर लगातार बवाल शुरू हुआ और इस बवाल के बाद आखिरकार पिच क्यूरेटर के ऊपर गाज गिर गई।
इकाना स्टेडियम के प्रबंधन ने स्थानीय क्यूरेटर को हटाया
दरअसल लखनऊ की पिच पर हुए मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर काफी नाराजगी जताई थी। क्योंकि पिच पर गेंद काफी ज्यादा टर्न हो रही थी और इससे भारत और न्यूजीलैंड दोनों के बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद इकाना स्टेडियम के प्रबंधन ने स्थानीय क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार को हटा दिया है।
और अब खबर सामने आ रही है कि सुरेंद्र कुमार अब इकाना स्टेडियम में मेन ग्राउंड का काम नहीं देखेंगे। और अब आईपीएल के लिए लखनऊ के मुख्य ग्राउंड की 9 पिचें अलग से तैयार की जाएंगी।